Monday, June 4, 2012

चाँद ने जोड़ा है तुम्हें और हमें

चाँद ने जोड़ा है तुम्हें और हमें यूँ,
इस चाँदनी में भीगे हो तुम भी कभी और हम भी कभी,

वक़्त तो था बस एक धोखा,
पल वो तुम्हारा एक था,
पल वो हमारा एक था,
साथ ही थे हम उस पल में,
तुम थे कहीं, हम थे कहीं,

दूरियाँ तो बस थीं एक वहम,
दिल से जुड़े थे, तुम भी वहीं , हम भी वहीं | 

Popular Posts

Featured Post

एक नया ख्वाब

आज मैंने चाँद को देखा, अधूरा था वो आज, थी पर उसमें उतनी ही कशिश, रुक गई थीं निगाहें वहीं, दर्द जैसे मैं भूल गई थी |  यूँ तो ज़िंद...